35 टीकाकरण केंद्रों में 1853 स्कूली छात्र छत्राओ को लगाई गई कोवेक्सीन

छतरपुर:- कोरोना महामारी की थर्ड वेब से आम जनमानस के बचाव को लेकर विकास खण्ड के विभिन्न स्कूलों में बनाये गए पेंतीस वैक्सीन टीकाकरण केंद्र में एक हजार आठ सौ तिरेपन छात्र छत्राओ को कोवेक्सीन लगाई गई, बी एम ओ डॉ हेमंत कुमार मरैया द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के नए वेरियंट थर्ड बेब ओमिक्रोन से बचाव हेतु

केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में अध्ययनरत पन्द्रह से अठारह वर्ष के आयुवर्ग के छात्र छत्राओ के लिए एक साथ वेक्सीनेशन अभियान प्रारंभ कर दिया गया, जिसके तहत आज मंगलवार को बड़ामलहरा विकास खण्ड के विभिन्न हायर सेकेंडरी व हाई स्कूलों में बनाये गए पैंतीस वेक्सीनेशन सेंटर में पंजिकृत एक हजार आठ सौ तिरेपन छात्र छत्राओ को को वैक्सीन लगाई गई।
रिपोर्ट पुष्पेंद्र सिंह चौहान, ब्यूरो चीफ 

संपादक के बारे में

Scroll to Top