
शाही बरेली
ओमवीर सिंह
उ प्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय एवं सपा ने श्री लाल बिहारी यादव आज २५ जून २०२५ को गोरखपुर दौरे पर जन सम्पर्क एवं जनसुनवाई कार्यक्रम के लिए आए। जैसे ही उनका काफिला शहर में आया वैसे ही कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा उनका घेराव कर नारेबाजी की तथा हमलावर हो गये।
इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक पेज पेज लिखा है कि सपा के दोनों नेताओं पर आसामाजिक तत्वों का हमला घोर निंदनीय है।
यदि लोकतंत्र में राजनीतिक दलों के जन सम्पर्क जनसमस्याओं की सुनवाई पर सत्ता संरक्षित आराजक तत्वों द्वारा प्राणघातक प्रहार होगा यह अराजकता का राज ही कहलायेगा।
श्री अखिलेश यादव ने आगे कहा कि आरोपियों के विरुद्ध पक्षपातहीन कठोर दंडात्मक कार्यवाही हो अन्यथा ये माना जाएगा कि ‘ ये हाता नहीं भाता और पीडीए नहीं लुभाता,का एक ऐसा प्रकरण है जिसके पीछे सोची समझी साजिश रची गयी थी।