

*उत्तर प्रदेश हाथरस*
*रिपोर्टर नितिन यादव*
*ब्रेकिंग न्यूज Exclusive*
*
हाथरस जिला में जिलाधिकारी हाथरस के ड्राईवर की बेटी कल्पिता शर्मा की हत्याकांड में शामिल आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल गोली मारकर।
एसओजी टीम और हाथरस पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में कल्पिता शर्मा हत्याकांड में चल रहे मुख्य आरोपी गुलशन उर्फ लुक्का पर एक लाख रुपए का इनाम भी थापुलिस मुठभेड़ में घायल होने पर पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में।
आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में इनामिया अभियुक्त गुलशन उर्फ लुक्का के दोनो पैरों मे लगी गोली मारकर हिरासत में लिया गया है।
आरोपी के कब्जे से एक लाईसेंसी रिवाल्वर (चोरी की), जिंदा व खोखा कारतूस व एक मोटरसाईकिल बरामद।
मुठभेड के दौरान आरक्षी प्रिन्स कुमार घायल हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा की बाइट।