
असमोली सम्भल
ओमवीर सिंह
सम्भल जिले की विधानसभा असमोली से समाजवादी पार्टी की विधायक श्री मती पिंकी यादव अपने फेसबुक पेज के माध्यम बताया है कि
सम्भल जनपद में 181 प्राथमिक विद्यालयों को बन्द करने के आदेश जारी किये गए हैं! पूरे प्रदेश में लगभग 27000 प्राइमरी विद्यालय बंद होने जा रहें है! ऐसे में सवाल यह उठता है कि किसान, मजदूर व गरीब परिवारों के नौनिहाल बच्चे कहां पढ़ेंगे! क्या वे प्राइवेट विद्यालयों की महंगी फीस दे पाएंगे? क्या आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में पढ़ा पायेगा! एक एक प्राइमरी स्कूलों के बीच की दूरी तीन से पांच किलोमीटर से अधिक है, ऐसे में छोटे छोटे बच्चे वहां कैसे जाएंगे और उनकी सुरक्षा का क्या होंगा! इसके अतिरिक्त जब विद्यालयों की संख्या घटेगी तो डीएलएड व बीएड कोर्स किये युवा क्या करेंगे! उन्हें कैसे नौकरी मिलेगी! ऐसा लग रहा है कि सरकार उत्तर प्रदेश के नागरिकों को शिक्षा से वंचित रखकर विश्वगुरु बनाने की ओर अग्रसित हो रही है! सरकार के इस निर्णय का मैं और हमारी समाजवादी पार्टी पुरजोर विरोध करते है।