
*उत्तर प्रदेश हाथरस*
*रिपोर्टर नितिन यादव*
*
हाथरस जिला के तहसील सादाबाद के गांव कजरौठी में छुट्टियों के बाद आज पहली जुलाई को पहले दिन स्कूल खुलने पर विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। विद्यालय धीरी सिंह विद्युत देवी उ. मा. विद्यालय कजरौठी में छात्र – छात्राओं के आने पर प्रातः काल के चन्दन टीका व पुष्प देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल अध्यापक-अध्यापिकाएं के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।