
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन मंगलवार को पूरे देश और प्रदेश में बड़ी धूमधाम, उत्साह और संकल्प के साथ मनाया गया। राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं, समर्थकों और नेताओं का तांता लग गया।
हजारों की संख्या में उमड़े कार्यकर्ताओं ने श्री अखिलेश यादव को फूलों की मालाएं, पौधे, स्मृतिचिह्न भेंट किए और जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय के बाहर ढोल-नगाड़ों की गूंज, भंडारे का आयोजन, फल-मिष्ठान वितरण, केक काटने और वृक्षारोपण के कार्यक्रमों से पूरा माहौल जश्न में डूबा रहा।
संकल्प: 2027 में सत्ता परिवर्तन
समर्थकों और नेताओं ने विश्वास जताया कि 2027 में सत्ता परिवर्तन तय है और समाजवादी पार्टी श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। कार्यक्रम के दौरान संविधान, लोकतंत्र की रक्षा और सामाजिक न्याय के लिए पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) एकता का संकल्प भी लिया गया।
रक्तदान, सेवा और सामाजिक आयोजन
डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में पूर्व विधायक संतोष पांडेय द्वारा लाए गए 52 किलो लड्डू का केक काटा गया।
कई अस्पतालों में मरीजों को फल वितरित किए गए और रक्तदान शिविर, हवन-पूजन का आयोजन हुआ।
समाजवादी महिला सभा की ओर से दवाइयों, पौधों और फल वितरण का कार्यक्रम चला।
भव्य आयोजनों में हिस्सा लेने वाले प्रमुख चेहरे:
राज्य मुख्यालय कार्यक्रमों में शामिल हुए:
किरनमय नंदा, शिवपाल यादव, माता प्रसाद पांडेय, रामगोविंद चौधरी, राजेंद्र चौधरी, श्याम लाल पाल, बब्बन खान, अम्बिका चौधरी, अभिषेक मिश्रा, मधु गुप्ता सहित कई प्रमुख नेता।
भव्य भंडारा आयोजन:
वरिष्ठ नेता नवीन धवन बंटी, मंजीत सिंह, धीरज यादव, विजय सिंह यादव, ममता यादव व अपर्णा जैन द्वारा लकी ड्रा में स्कूटी व सिलाई मशीनें वितरित की गईं।
विशेष भेंट:
बांसगांव से अंशुमान सिंह ने चांदी के सिंहासन पर ठाकुर जी, लेखक मयंक कुमार ने पुस्तक भेंट की।
सिख समाज की ओर से सरोपा व तलवार, किन्नर पायल सिंह द्वारा मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद और हनुमान गढ़ी के महंत द्वारा आशीर्वाद मिला।
उत्तराखंड से यूपी तक चला जश्न
देहरादून, हल्द्वानी, प्रयागराज, मथुरा, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, उन्नाव, जौनपुर, कानपुर, फतेहपुर सहित सैकड़ों जिलों में केक काटे गए, वृक्ष लगाए गए, गरीबों में भोजन व सामग्री वितरण किया गया।
सामाजिक सरोकारों से जुड़ा जश्न
शीरोज कैफे में एसिड अटैक पीड़ित बहनों के साथ जन्मदिन मनाया गया।
लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज परिसर, आईटी कॉलेज, कचहरी में वृक्षारोपण और रिक्शा चालकों में मिठाई वितरण जैसे कार्यक्रमों ने जन्मदिन को जन सेवा के अवसर में बदला।
श्री अखिलेश यादव ने सभी समर्थकों, शुभचिंतकों और कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए नेताजी मुलायम सिंह यादव स्मारक निर्माण में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा की नफरती राजनीति को रोकने में समाजवादी पार्टी सफल रही है और लोकसभा में देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर नेताजी का सपना साकार किया है।
रिपोर्ट
ओम वीर सिंह बरेली संवाददाता