
चिल्ला।आरआरबी कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा ललित सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष AIGBOO (भारतीय मजदूर संघ) ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की दीर्घकालिक उपेक्षा पर चिंता जताई है।उन्होंने कहा कि यह वक्तव्य देश की जनता और संबंधित प्रशासनिक तंत्र का ध्यान आरआरबी कर्मियों की अनदेखी हो रही न्यायसंगत मांगों की ओर आकृष्ट करने के उद्देश्य से जारी किया गया है।ललित सिंह ने बताया कि लगातार संवादहीनता और समस्याओं के समाधान में विलंब के चलते अखिल भारतीय ग्रामीण बैंक अधिकारी संगठन (AIGBOO) एवं अखिल भारतीय ग्रामीण बैंक वर्कर्स संगठन (AIGBWO) जो भारतीय मजदूर संघ (BMS) से संबद्ध हैं ने चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति अपनाई है।इसका उद्देश्य RRB कर्मचारियों की ज्वलंत मांगों को सार्वजनिक रूप से सामने लाना और समाधान की दिशा में दबाव बनाना है।आरआरबी के प्रस्तावित आईपीओ को रद्द किया जाए,जिससे इनकी सार्वजनिक एवं ग्रामीण प्रकृति सुरक्षित रह सके।स्थानांतरण नीति में व्याप्त असमानताओं को समाप्त किया जाए।सेवा शर्तों में पूर्ण समानता लागू हो जैसे अवकाश नीति,स्टाफ ऋण,आवास भत्ता, आदि।12 वां द्विपक्षीय और 9 वां संयुक्त नोट बिना विचलन के लागू किया जाए।पर्याप्त भर्ती सुनिश्चित हो और पदोन्नति की नीति वाणिज्यिक बैंकों के अनुरूप हो।दीर्घकाल से सेवा दे रहे अस्थाई कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए।कर्मचारियों को दिए जाने वाले सभी लाभों का खर्च बैंक प्रबंधन द्वारा वहन किया जाए।RRB ट्रेड यूनियनों को IBA की वार्ताओं में सम्मिलित किया जाए, और उनके पदाधिकारियों को विशेष अवकाश मिले।पांच दिवसीय बैंकिंग कार्यदिवस और पुरानी पेंशन योजना की मांग तत्काल पूरी की जाए।राष्ट्रीय नेताओं के आदेश पर कर्मचारियों द्वारा दो दिन तक काली पट्टी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।इसके बाद आगामी 25 जुलाई को आरआरबी मुख्यालयों के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा।फिर 22 अगस्त को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी।वहीं चिल्ला स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के शाखा सादीमदनपुर चन्दन गुप्ता शाखा प्रबंधक ने बताया कि सरकार से कुछ मांगे है जो उच्च अधिकारियों द्वारा मांगी गई है इस वजह से हम और साथी हरी मोहन मीना अधिकारी,शिवम प्रताप सिंह कैशियर एवं सौरभ कुमार,शुभम कुमार अधिकारी शाखा दुर्गापुर,कमल सैनी अधिकारी,रामराज कैशियर शाखा सिमौनी,भक्ति मीना शाखा नरैनी,रवि कुमार अधिकारी सूरज कुमार कैशियर शाखा डिंगवाहि काली,शाखा प्रबंधक पलरा समस्त स्टॉप,शाखा प्रबंधक लुकतरा समस्त स्टॉप,शाखा प्रबंधक सबादा समस्त स्टॉप,शाखा प्रबंधक हथौरा समस्त स्टॉप, शाखा प्रबंधक बिलगांव समस्त स्टॉप ने पट्टी बांध कर कार्य कर रहे हैं।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा