
मीरगंज, ग्राम सिरोधी बहरौली में बना बगिया वाली देवी मां का मंदिर जहां हर साल लगभग आषाढ़ मास में हजारों श्रद्धालु जात लगाने के लिए आते हैं सिरोधि गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान मंगलसेन आर्य ने बताया कि यह मेला हर साल आषाढ़ मास में लगता है इस मेले में माता रानी को सात मंगलवार को जात लगाई जाती है श्रद्धालु मंदिर की परिक्रमा करते समय गेहूं और उड़द भी चढ़ाते हैं मानता है कि यह मंदिर काफी प्राचीन है और भक्त बड़ी-बड़ी दूर से अपनी मन्यते मांगने के लिए यहां आते हैं और देवी मां की कृपा से सब भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है यहां पर हवन पूजन भी करते हैं और मान्यता है की भक्तों की मन्नत पूरी होने पर भक्तगण यहां रात्रि जागरण व भंडारा का भी आयोजन करते हैं इस मंदिर में काफी बड़े मेले का आयोजन होता है जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं
अजय कुमार सिंह ब्यूरो चीफ क्राइम ब्रांच बरेली