
– रोटी बैंक सोसाइटी द्वारा किया गया आयोजन
-वितरण मौके पर रोटी बैंक की महिला एवं पुरुष टीम रही मौजूद
बांदा।मोहर्रम की सातवीं को लगने वाले मेले में गुरुवार को बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख़ सादी जमा,सह संरक्षक चंद्रमौलि भारद्वाज,मनु बंसल के संरक्षण में सुनील सक्सेना संगठन मंत्री की अध्यक्षता में जिला कार्यालय ज़िला परिषद से मुहर्रम के आजमीनों को पदाधिकारियों,सदस्यों,गणमान्य लोगों के सहयोग से पानी के पाउच,बिस्किट आदि का वितरण किया गया।उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से ,तुलसीदास श्रीवास सदस्य आदि ने भी आजमीनों को पानी बाँटा।इस भीषण गर्मी में पानी पाकर आजमीनों ने अपनी प्यास बुझाई और संस्था के लोगों को बहुत दुआएँ दी।उक्त कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारी,सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।रिज़वान अली, मोहम्मद सलीम,मोहम्मद इदरीश,मोहम्मद शमीम,मोहम्मद अज़हर,अख़्तर किरमानी,तरन्नुम फ़ात्मा,रीना कन्नौजिया,प्रीती शिवहरे,इरफ़ान खान, अलीम अहमद खान,सद्दाम हुसैन,अलीमुददीन, सरफ़राज़ मसरूर आलम,सुनील गुप्ता,नग्गो फ़ात्मा,रमाकान्ति सिंह,अपसाना खातून,शहाना खान,मीना ख़ातून,नेहा ख़ातून आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा