
– लोहिया पुल अण्डर पास का मौके पर किया निरीक्षण
बांदा।गुरूवार को जिलाधिकारी जे. रिभा द्वारा मोहल्ला आज़ाद नगर (लोहिया पुल) में रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य के चलते उत्पन्न हुई जल निकासी की समस्या का गंभीरता से संज्ञान लिया गया।एडीएम राजेश वर्मा के साथ स्वयं मौके पर पहुँचकर उन्होंने स्थिति का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तत्काल जल निकासी की समस्या के समाधान हेतु ईओ नगर पालिका परिषद बांदा एवं रेलवे के अवर अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्रता से कार्यवाही कर नागरिकों को राहत प्रदान की जाए।जिलाधिकारी का यह सक्रिय दृष्टिकोण स्थानीय निवासियों के लिए राहतकारी साबित होगा,जिससे भविष्य में जलभराव जैसी समस्याओं से बचाव सुनिश्चित किया जा सकेगा।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा