
बरेली उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर ओमवीर सिंह
५ जुलाई २०२५ को विकास भवन के सभागार बरेली में जिला अधिकारी श्री अविनाश सिंह सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई जिसमें सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी उर्वरक निर्धारित मूल्य व मात्रा में ही बेंचे जाएं जिससे किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो।
उर्वरक निर्धारित मूल्य से अधिक पर न बिकें कालाबाजारी करने बालों पर लगाम लगे। यदि ऐसा कृत्य करते हुए कोई पकड़ा जाता है तो उस कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक में जिले सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा गया है कि अपने स्टाफ के साथ जाकर किसानों के खेत पर प्रदर्शनी लगवाएं।
समीक्षा बैठक में बरेली के जिला अधिकारी श्री अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कु देवयानी यादव, जिला कृषि अधिकारी श्री धीरेन्द्र एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।