
आज बहेड़ी में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वार्ड नंबर 16 से अंकित कुर्मी ने अपना दावा ठोकते हुए चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की।
🔹 अंकित कुर्मी, जो कि एक जमीन से जुड़े हुए युवा हैं, उन्होंने साफ कहा –
> “मैं राजनीति में सिर्फ अपने गरीब भाई-बहनों की मदद के लिए आया हूँ, नेता बनने नहीं। मैं आज भी आपका भाई हूँ, बेटा हूँ… और हमेशा रहूंगा।”
🗣️ उन्होंने यह भी कहा कि इस वार्ड में अब तक सिर्फ पैसे वाले लोग ही जिला पंचायत सदस्य बनते आए हैं, लेकिन अब समय है बदलाव का –
> “मैं एक नई दिशा देने आया हूँ, जहां ना कोई जातिवाद होगा, ना पक्षपात। हर वर्ग के साथ न्याय होगा।”
🤲 अंकित कुर्मी ने वार्ड की जनता से भावुक अपील की:
“सभी माताओं, बहनों, भाइयों और बुजुर्ग सम्मानित जनों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि मुझे वोट देकर आगे बढ़ाएं और एक नई सोच, नया नेतृत्व चुनें।”
📢 क्षेत्र में इस युवा उम्मीदवार की सादगी और ईमानदार सोच की चर्चा ज़ोरों पर है।
📝 “नेता नहीं, बेटा बनकर सेवा करूंगा” – अंकित कुर्मी का संकल्प
✍🏻 विनोद कुमार
तहसील संवाददाता – बहेड़ी
📡 इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क