
नई दिल्ली
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की 96वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन आज नई दिल्ली स्थित पूसा परिसर में किया गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, श्री जॉर्ज कुरियन सहित देशभर के कृषि मंत्री एवं ICAR व कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
सभा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं, कृषि में हो रहे नवाचारों तथा वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प पर गहन चर्चा हुई।
बैठक ने कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर और टिकाऊ बनाने की दिशा में नए विचारों और योजनाओं को बल दिया।
रिपोर्ट: मोती राम
मीरगंज, बरेली