
अमौली, फतेहपुर | रिपोर्टर: अनूप कुमार
फतेहपुर जनपद के जहानाबाद कस्बा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित विद्युत कटौती के कारण किसानों की परेशानियाँ दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। जुलाई माह में अपेक्षित वर्षा न होने के कारण किसान पहले ही चिंतित हैं, ऊपर से बिजली संकट ने धान की रोपाई को और अधिक मुश्किल बना दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि 33/11 केवी उपकेंद्र जहानाबाद के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में लगातार बिजली की आंखमिचौली हो रही है। खेतों में धान की रोपाई का समय चल रहा है, लेकिन पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण ट्यूबवेल और सिंचाई पंप नहीं चल पा रहे। किसान मजबूरी में बैठकर आसमान की ओर टकटकी लगाए बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
किसानों ने बताया कि यदि जल्द ही बिजली की आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो उनकी धान की नर्सरी (बेढ़) सूख जाएगी और पूरे सीजन की मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
वहीं दूसरी ओर, भीषण उमस भरी गर्मी से आमजन त्रस्त हैं। विद्यालयों में पंखे बंद पड़े हैं, जिससे छात्र और शिक्षक दोनों ही गर्मी में बेहाल हैं। छोटे बच्चों को उमस में पढ़ाई करना मुश्किल हो रहा है।
ग्रामीणों व किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि जल्द से जल्द अघोषित विद्युत कटौती को रोका जाए और नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि किसान राहत की सांस ले सकें और समय पर फसल तैयार कर सकें।
प्रमुख समस्याएं:
समय पर सिंचाई न होने से धान की फसल खतरे में
स्कूलों में पंखे न चलने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित
भीषण गर्मी में जनजीवन अस्त-व्यस्त
बिजली कटौती के समय की कोई पूर्व सूचना नहीं