Baghapat : प्रदेश के बागपत जनपद में बुधवार को एक विद्यालय की नवीं कक्षा की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा अमीनगर सराय थानाक्षेत्र के दलीप सिंह इंटर कालेज की नवीं कक्षा की छात्रा है जो की विद्यालय से रहस्मय ढंग से गायब हो गई
परिजनों को सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। कि थानों की फोर्स सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और छात्रा कि तलाश में जुट गए। भाजपा जिला अध्यक्ष भी मौके पर मौजूद, डॉग स्क्वायड की मदद से छात्रा की तलाश जारी है।