
फतेहपुर, भाजीताला गांव।
फतेहपुर जिले के भाजीताला गांव में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के ही युवक मंतोष उमराव का शव गांव के बाहर एक पेड़ से संदिग्ध हालात में लटकता मिला। मृतक की यह हालत देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवारजन से पूछताछ के बाद ही हो सकेगी।मृतक मंतोष उमराव के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने किसी पर संदेह जताया है या नहीं, इसकी जानकारी पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।थाना क्षेत्र की पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हर पहलू को खंगाला जा रहा है।
रिपोर्टर – [अंकित कुमार]
स्थान – फतेहपुर, उत्तर प्रदेश
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क