
कानपुर नगर, 09 जुलाई 2025।
प्रदेश में चल रहे वृक्षारोपण महाभियान-2025 के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पुलिस आयुक्त कानपुर नगर श्री अखिल कुमार द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन, कानपुर नगर में पौधारोपण किया गया। यह अभियान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित 37 करोड़ पौधारोपण लक्ष्य का हिस्सा है।कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और हर नागरिक को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना रहा।इस मौके पर पुलिस आयुक्त महोदय ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवचयनित आरक्षियों से संवाद किया और उन्हें वृक्षारोपण के महत्व, पर्यावरण संतुलन और भावी पीढ़ियों के प्रति जिम्मेदारी के बारे में बताया। कानपुर नगर के अंतर्गत रिज़र्व पुलिस लाइन, सभी थानों व पुलिस कार्यालयों में कुल 11,800 पौधे रोपे जाएंगे। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रही, जिससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। इस पहल को “हर हाथ पौधा – हर दिल संकल्प” की भावना के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।पुलिस आयुक्त महोदय ने नागरिकों से आह्वान किया –
“आइए, एक पेड़ माँ के नाम लगाएं और स्वच्छ, हरित व स्वस्थ पर्यावरण का निर्माण करें।”
खास रिपोर्ट
निखिल प्रजापति
ब्यूरो चीफ़, कानपुर नगर
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क