
हाथरस। थाना सादाबाद पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को हिरासत में लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से 25 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध शराब के साथ इलाके में सक्रिय है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए सादाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को पकड़ा और शराब की खेप जब्त कर ली।पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। इस कार्यवाही से क्षेत्रीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
इस मौके पर थाना प्रभारी सादाबाद ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और क्षेत्र में किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रिपोर्टर: नितिन यादव, हाथरस