
कानपुर नगर।
दिनांक 07/08 जुलाई 2025 की रात्रि को ऑटो सवार युवक से हुई लूट की घटना का खुलासा थाना बाबूपुरवा पुलिस द्वारा आज दिनांक 10 जुलाई 2025 को कर दिया गया।
पुलिस द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कार्यवाही करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से एक मोबाइल फोन, ₹1150 नगद, तथा लूट में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया है।पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अभियुक्त आपराधिक प्रवृत्ति के हैं तथा इन पर पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब अभियुक्तों के नेटवर्क और पुराने अपराधों की भी जांच कर रही है।
इस सराहनीय कार्यवाही पर पुलिस अधिकारियों ने टीम को बधाई दी है। क्षेत्रीय जनता ने भी पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की है।
निखिल प्रजापति
ब्यूरो चीफ़ – कानपुर नगर
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क