
बहेड़ी, बरेली | 10 जुलाई 2025
संस्कार ग्लोबल स्कूल, बहेड़ी में आज गुरु पूर्णिमा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा और आरती से हुई, जिसका नेतृत्व प्रिंसिपल श्रीमती हेमा धीगड़ा ने किया। इस अवसर पर शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अवसर गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का माध्यम है। छात्रों ने भी शिक्षकों के प्रति आभार जताया और उनके मार्गदर्शन को अपनी सफलता का आधार बताया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक भोजन कर आयोजन को यादगार बनाया।
तहसील रिपोर्टर – विनोद कुमार