
पपरेन्दा, पैलानी (बांदा)।
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर खप्टिहा कलां गांव स्थित रघुवीर मंदिर में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें गुरु परमहंस श्री रणछोड़ दास जी के चित्र पर श्रद्धालुओं और गुरु भाइयों ने माल्यार्पण कर पूजन-अर्चन किया। इसके उपरांत भंडारे में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर रामविलास गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, सत्य प्रकाश गुप्ता और प्रो. राम प्रकाश गुप्ता सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों व ग्रामीणों ने गुरु भक्ति में सहभागिता की।
इसी क्रम में बांदा-हमीरपुर मार्ग पर स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भी गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया। रूद्र क्षेत्र से आए भक्तों ने मंदिर में मत्था टेककर अपने गुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूरे आयोजन में आस्था, भक्ति और सेवा भाव का सुंदर संगम देखने को मिला।
रिपोर्ट
अनुपम गुप्ता जिला रिपोर्टर बांदा