
रिपोर्ट: शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा
शनिवार को जनपद बांदा के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों ने जनता की शिकायतें सुनीं और समाधान की दिशा में कार्य किया।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने थाना कोतवाली देहात और थाना चिल्ला में स्वयं पहुंचकर जनसुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
समाधान दिवस पर कुल 39 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 17 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष मामलों के त्वरित निस्तारण हेतु टीम गठित की गई है। प्रशासन ने जनता को आश्वासन दिया है कि लंबित मामलों का शीघ्र समाधान किया जाएगा।