
बांदा।ग्राम पंचायत थनैल में खेरापति के स्थान पर राज्य वित्त द्वारा बना बाउंड्री वॉल बनवाया गया था जो मानक के अनुरूप नहीं बनाने के कारण पहली बारिश में ही दीवार ढह गई।बाउंड्री बाल शिव शरण के मकान पर गिर गई,लेकिन ग़लीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई।यदि बाउंड्री वॉल की रिपेयरिंग सही ढंग से नहीं की जाती तो किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है।वही जानकारी मिलने पर तुंरत ही मौके में दीनदयाल द्विवेदी मंडल महामंत्री भाजपा अतर्रा,अन्नू सिंह कोटेदार,गजराज यादव,सुरेंद्र सिंह,योगेंद्र सिंह,डॉ.राजेश सिंह,बूथ अध्यक्ष थनैल भाजपा बल्लू यादव,देशराज रिटायरमेंट फौजी एंव गांव के अन्य लोगों ने पहुंचकर गिरी हुई बाउंड्री वॉल को देखकर कहा कि इसमें ग्राम प्रधान एवं सचिव की मिलीभगत देख रही है,जिस वजह से यह दीवार एक साल नहीं बिता पाई हैं।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा