
फतेहपुर;घर में घुसकर की गई मारपीट, महिलाओं संग अभद्रता, उल्टा पीड़ितों को भेजा गया जेल
थाना सुल्तानपुर घोष के रामपुर अफोई गांव में मामूली विवाद के बाद दबंगों ने किसान परिवार पर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया। महिलाओं से अभद्रता, मारपीट और तोड़फोड़ की गई।
पीड़ित दिनेश कुमार विश्वकर्मा और उनकी पत्नी बेलावती ने आरोप लगाया कि गांव के दबंगों ने चौकी प्रभारी की मिलीभगत से उन्हें ही जेल भेजवा दिया।
पीड़िता ने बताया कि खाद के विवाद को लेकर दबंगों ने पहले गाली-गलौज की, फिर लाठी-डंडों से हमला किया। बाद में बड़ी संख्या में लोग हथियारों से लैस होकर घर में घुसे और मारपीट कर फरार हो गए
पुलिस ने उल्टा पीड़ित पक्ष पर ही गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया, जबकि हमले का वीडियो भी उपलब्ध है।
पीड़िता ने एसपी अनूप कुमार सिंह से मिलकर बताया कि उनका परिवार गांव में अकेला है और बहुसंख्यक दबंग जाति के लोग उन्हें लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे हैं।
चार दिन से न्याय के लिए दौड़ रहे परिजनों की अब तक सुनवाई नहीं हुई।
एसपी ने मामले की बारीकी से जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
संवाददाता – अनूप कुमार, फतेहपुर