
असोथर क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही प्रतिबंधित महुआ वृक्षों की कटाई
रिपोर्टर: अनुप कुमार, फतेहपुर
फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र से पर्यावरण को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। हरे-भरे महुआ के पेड़ों की अवैध कटाई खुलेआम जारी है। यह सब कुछ पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से हो रहा है, ऐसा स्थानीय लोगों का आरोप है।
बिना किसी कार्रवाई के जंगल उजाड़े जा रहे हैं, और जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे हैं।सरकारी वृक्षारोपण अभियान को माफियाओं की आरी लग रही है, और पर्यावरण संरक्षण की बातें सिर्फ कागज़ों तक सिमट गई हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि माफिया और अफसरों के बीच अंदरखाने सांठगांठ के चलते यह गिरोह वर्षों से सक्रिय है, जो बड़े-बड़े हरे वृक्षों को काटकर बेधड़क जंगल साफ कर रहे हैं।
यदि समय रहते इस अवैध कटान पर रोक नहीं लगी, तो इसका खामियाजा आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा।
प्रशासनिक चुप्पी पर उठ रहे सवाल – क्या अब भी जागेगा जिम्मेदार तंत्र?