

बुढ़वा
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क द्वारा ग्राम पंचायत बुढ़वा के सचिवालय की बदहाली को लेकर चलाई गई खबर ने आखिरकार असर दिखा दिया है। खबर प्रकाशित होने के बाद पंचायत प्रशासन हरकत में आया और ग्रामीणों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए सचिवालय में त्वरित सुधार कार्य शुरू करवा दिया गया।
बता दें कि पंचायत सचिवालय की जर्जर स्थिति को लेकर युवा विकास संगठन के अध्यक्ष वैभव अवस्थी, समाजसेवी विराट शुक्ला, आर्यन पाण्डेय, विकास सचान समेत अनेक युवाओं ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया था। उनके इस प्रयास को इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क ने प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके चलते प्रशासनिक अमले की नींद टूटी।
ग्रामीणों के अनुसार, खबर के प्रसारण के बाद ग्राम प्रधान सनोज चक ने स्वयं संज्ञान लेते हुए आवश्यक मरम्मत कार्य आरंभ करवाए। अब सचिवालय को मूलभूत सुविधाओं सहित उपयोग योग्य बनाया जा चुका है।
वैभव अवस्थी ने मीडिया के योगदान को सराहते हुए कहा:
हम आभारी हैं इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क के, जिन्होंने हमारी आवाज को मंच दिया। आगे भी हम सब मिलकर गांव के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे। अगला लक्ष्य गांव के खेल मैदान का पूर्ण विकास है।”
इस सफल जन-आंदोलन और मीडिया की सकारात्मक भूमिका को लेकर ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि जब मीडिया जनहित में अपनी भूमिका निभाती है, तब बदलाव ज़रूर आता है।
रिपोर्टर
सुकेश कुमार जिला ब्यूरो चीफ फतेहपुर