
पन्ना, मध्यप्रदेश।
अमानगंज तहसील के बमुरहा ग्राम को जोड़ने वाली मन्नी खिरवा मोड़ से लेकर बमुरहा तक की सड़क मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनाई गई थी, लेकिन आज उसकी हालत बदहाल हो चुकी है। सड़क अब सड़क न रहकर गड्ढों और कीचड़ का अड्डा बन गई है।
इस मार्ग से रोजाना विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राएं कीचड़ में सनकर स्कूल पहुंचते हैं। कई बार चारपहिया वाहन रास्ते में ही फंस जाते हैं, जिससे न केवल लोगों को असुविधा हो रही है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी लगातार बनी हुई है।
शासन-प्रशासन की अनदेखी से नाराज़ ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। सड़क की यह बदहाली लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदारों ने आंखें मूंद रखी हैं।
समाजसेवी तिलक राज पटेल का बयान:
ग्राम बमुरहा के सक्रिय समाजसेवी तिलक राज पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा:
शासन-प्रशासन अमेरिका जैसी सड़कों के वादे करता है, लेकिन हकीकत में गांव की सड़कें गड्ढों और कीचड़ से भरी हैं। बच्चे स्कूल जाने में असमर्थ हैं, बीमार को अस्पताल पहुंचाना तक मुश्किल हो गया है। यदि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ, तो हम ग्रामीणजन सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।”जनप्रतिनिधियों से सवाल — कब मिलेगा जवाब?
ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भी सवाल उठाए हैं कि चुनाव के समय गांव-गांव आकर वादे करने वाले नेता अब कहां हैं? सड़क निर्माण की मांग कोई राजनीतिक नहीं, जनजीवन से जुड़ी ज़रूरत है।मांगें स्पष्ट:
तत्काल सड़क की मरम्मत व निर्माण कार्य शुरू हो
विद्यालय जाने वाले बच्चों के लिए वैकल्पिक सुरक्षित रास्ता बनाया जाए
दोषी निर्माण एजेंसी व अधिकारियों की जांच हो