
रिपोर्टर विनोद कुमार तहसील बहेड़ी रिपोर्टर
बहेड़ी। कस्बे के सैदपुर फाटक के पास मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 17 वर्षीय छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान मिर्जापुर रंजीत गांव निवासी सुबोध पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई है। वह बहेड़ी के प्रतिष्ठित गॉडविन पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करता था। रोजाना की तरह मंगलवार को भी वह स्कूल गया था और दोपहर करीब तीन बजे किसी कारणवश रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गया, जहां लालकुआं से बरेली की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार, सुबोध अपने मामा सुरेंद्र पाल के घर मुड़िया नासिर में रहकर पढ़ाई कर रहा था और वहीं से बस द्वारा स्कूल जाया करता था। हादसे के बाद मृतक के मामा सुरेंद्र पाल ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,
हमें न तो समय पर सूचना दी गई और न ही स्कूल प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज दिखाया। अगर समय रहते हमें सारी जानकारी मिल जाती, तो शायद हमारे भांजे की जान बच सकती थी।”
फिलहाल रेलवे पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। क्षेत्र के लोगों ने भी छात्र की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है।