
जिला ब्यूरो चीफ – हरीश कुमार गौतम, बरेली
बरेली।
सावन माह में कांवड़ यात्रा पर निकलने वाले श्रद्धालुओं को टोल टैक्स फ्री कराने की मांग को लेकर गौ रक्षक भारत सेना ने बड़ा कदम उठाया है। संगठन ने कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन सौंपकर इस विषय में कार्रवाई की अपील की है।
राष्ट्रीय सचिव प्रेम किशोर गंगवार और राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ पुत्र धर्मदास महाराज के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कांवड़ियों को टोल टैक्स से मुक्त करने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया।
बैठक में बताया गया कि सावन माह में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पैदल, ट्रैक्टर-ट्रॉली, बाइक, डीसीएम और बसों से यात्रा करते हैं। लेकिन इनसे टोल टैक्स मांगे जाने पर कई स्थानों पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल है जिसमें कांवड़ियों और टोल कर्मियों के बीच झड़प देखी जा रही है।
गौ रक्षक भारत सेना ने सरकार से अपील की है कि धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए सावन में कांवड़ियों को टोल टैक्स से छूट दी जाए।
ज्ञापन देने पहुंचे प्रमुख पदाधिकारी:
गौ पुत्र धर्मदास महाराज – राष्ट्रीय अध्यक्ष
प्रेम किशोर गंगवार – राष्ट्रीय सचिव
नीतू कुमार हिंदू – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रभारी
दीपक सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता भी रहे उपस्थित।
अब देखना यह होगा कि कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मांग पर क्या निर्णय लेते हैं।
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क की नजर इस जनभावना से जुड़े मुद्दे पर बनी रहेगी।