
संवाददाता – अरुण गुप्ता, कुशीनगर
कुशीनगर/नेबुआ नौरंगिया।
ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में यूरिया की भारी किल्लत से किसान परेशान हैं। हालात ऐसे हैं कि यूरिया वितरण में पुलिस बल की सहायता लेनी पड़ रही है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे बैठे हैं। किसानों को कई घंटे लाइन में लगकर भी खाद नहीं मिल पा रही है।
किसान त्रस्त हैं, लेकिन शासन-प्रशासन निष्क्रिय नजर आ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन की नौबत आ सकती है।
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क की टीम हालात पर नजर बनाए हुए है।