
फतेहपुर: अमौली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरहन खुर्द में तालाब का पानी गांव में घुस आया है, जिससे घरों और इंटरलॉकिंग सड़कों तक पानी भर गया है। स्थिति इतनी गंभीर है कि ग्रामीणों को टांगों तक पानी में चलकर आने-जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या की जानकारी उन्होंने सात दिन पहले ही बीडीओ, ग्राम सचिव और लेखपाल को दे दी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। प्रशासन और पंचायत दोनों की चुप्पी ने ग्रामीणों की पीड़ा को और बढ़ा दिया है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह समस्या हर वर्ष बारिश के मौसम में आती है, लेकिन ग्राम प्रधान की ओर से अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। जब पानी भर जाता है और स्थिति बिगड़ती है, तब भी प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं पहुंचता।
ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराए, जिससे भविष्य में लोगों को इस तरह की परेशानी से न गुजरना पड़े।
रिपोर्ट : दीपक मौर्य जिला ब्यूरो चीफ फतेहपुर