
फतेहपुर: बारिश के कारण जिले के कई इलाकों में जलभराव और आपात स्थितियां उत्पन्न हो गई हैं। इसी को देखते हुए भ्रष्टाचार निवारक एवं सामाजिक विकास परिषद के राष्ट्रीय उप महानिदेशक बेअंत सिंह ने जनता से संयम, सतर्कता और भाईचारे की भावना बनाए रखने की अपील की है।
मौसम चुनौतीपूर्ण है, लेकिन यदि हम एक-दूसरे का साथ दें, तो किसी भीस्थिति से निपटना आसान होगा।”
बेअंत सिंह ने विशेष रूप से निम्न बातों पर जोर दिया:
बारिश के कारण जलभराव, घरों में पानी घुसने या अन्य किसी आपदा की स्थिति में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और प्रशासनिक एजेंसियों की मदद लेने में देरी न करें।
किसी भी मोहल्ले या क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति या परिवार परेशानी में हो, तो उसकी जाति, धर्म या वर्ग से ऊपर उठकर मदद करें। यह समय साथ खड़े होने का है, अलग होने का नहीं।
किसी भी आपात स्थिति में भ्रष्टाचार निवारक एवं सामाजिक विकास परिषद के लैंडलाइन हेल्पलाइन नंबर 9454295233 पर संपर्क किया जा सकता है। संस्था द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
बेअंत सिंह ने मीडिया के माध्यम से लोगों को यह भरोसा भी दिलाया कि परिषद की टीम जमीनी स्तर पर सक्रिय है और किसी भी व्यक्ति को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। संकट की घड़ी में परिषद प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है।
भ्रष्टाचार का विरोध और सामाजिक विकास का निर्माण” – इस उद्देश्य के साथ कार्य कर रही संस्था जनता की सहायता और सामाजिक समरसता के लिए समर्पित है
बेअंत सिंह की यह अपील ऐसे समय में आई है जब फतेहपुर समेत कई जिलों में भारी वर्षा से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में उनका यह प्रयास न सिर्फ सराहनीय है बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का एक सशक्त उदाहरण भी है।
रिपोर्ट : दीपक मौर्य जिला ब्यूरो चीफ फतेहपुर