
कानपुर :शहर के गंगा बैराज पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उन्नाव के पावा निवासी एक युवक ने गेट नंबर 26 से अचानक छलांग लगा दी। युवक बाइक से आया और देखते ही देखते बैराज में कूद गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए तुरंत गेट को बंद करवाया। इसके बाद गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।
घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिन्हें पुलिस द्वारा वहां से हटाया गया ताकि राहत और बचाव कार्य प्रभावित न हो। मौके पर पुलिस बल और गोताखोरों की टीम लगातार युवक की तलाश में जुटी है।
फिलहाल युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
रिपोर्ट राजू राजशेखर सह संपादक इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क