
विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा – शिक्षा की राह में अब दूरी नहीं बनेगी बाधा
कटनी
मध्यप्रदेश सरकार की साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत सिलौंडी क्षेत्र के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। मुख्य कार्यक्रम पीएम श्री स्कूल गोपालपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कछार गांव, दशरमन, सिलौंडी बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय कन्या हाई स्कूल सिलौंडी में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने छात्रों को साइकिल वितरित करते हुए कहा, “शिक्षा की गुणवत्ता के साथ ही हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बच्चा, विशेषकर बालिकाएं, दूरी या संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहें।”
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय, मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय, सरपंच संतोष कुमार, उपसरपंच राहुल राय, मंडल उपाध्यक्ष अमित राय, खमरिया बागरी सरपंच अनिल सिंह बागरी, पूर्व सरपंच गणेश साहू, जिला शिक्षा अधिकारी मरावी, बीईओ लखन सिंह बागरी, प्राचार्य विशाल वरकडे, जनशिक्षक संतोष बर्मन, सुशील साहू, गणेश राय, नरेंद्र उपाध्याय, अन्नू पाल, योगेंद्र सिंह ठाकुर, भगवती शुक्ला एवं मीडिया प्रभारी हिमांशु सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व स्थानीयजन उपस्थित रहे।
साइकिल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। उन्होंने सरकार की इस पहल के लिए आभार जताया।
रिपोर्ट
हिमांशु तहसील रिपोर्टर डिमरखेड़ा