
हाथरस।
सावन महीने के अंतिम सोमवार को जिलेभर के शिव मंदिरों में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। भोले बाबा के जयकारों और “बोल बम” की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। शिवालयों में श्रद्धालु गंगाजल और दूध से भगवान शिव का जलाभिषेक करते नजर आए।
कावड़ यात्रा की पूर्ण आस्था के साथ समापन
हजारों की संख्या में कांवड़िए गंगा घाटों से जल लेकर अपने-अपने गांव के मंदिरों में पहुँचे। युवाओं के साथ महिलाएं और बच्चे भी पूरे उत्साह से यात्रा में शामिल हुए। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। हर हर महादेव और बम बम भोले के नारों से पूरा वातावरण शिवमय बना रहा।
मंदिरों में विशेष सजावट व व्यवस्थाएं
हाथरस जनपद के प्रमुख शिवालयों में विशेष सजावट की गई। जगह-जगह साफ-सफाई के प्रबंध भी मंदिर समितियों और स्थानीय लोगों द्वारा किए गए। कई मंदिरों में तो ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो कोई बड़ा मेला आयोजित किया गया हो।
प्रशासन रहा अलर्ट मोड में
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक कंट्रोल, मेडिकल सहायता और जलपान की भी व्यवस्था रही। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल ने जगह-जगह ड्यूटी संभाली और किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका ध्यान रखा।
गांव-गांव में भी रहा जलाभिषेक का सिलसिला
सिर्फ नगर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण अंचलों में भी शिव मंदिरों में भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से जलाभिषेक किया। महिलाओं और युवतियों ने व्रत रखकर पूजा अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की।
ब्यूरो रिपोर्ट:
जिला ब्यूरो चीफ – नितिन यादव
हाथरस, उत्तर प्रदेश