
बरेली।
प्रसिद्ध पार्श्व गायक एवं अभिनेता किशोर कुमार की 96वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में एक संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन नगर निगम कार्यालय के सामने स्थित जायसवाल भवन के सभागार में संपन्न हुआ, जहां सुरों के माध्यम से स्वर सम्राट को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में गायक अनूप जायसवाल ने जब किशोर कुमार का प्रसिद्ध गीत “पल-पल दिल के पास तुम रहती हो…” प्रस्तुत किया, तो पूरा सभागार तालियों की गूंज से भर उठा। उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए उन्हें वर्ष 2025 का “द्वितीय किशोर कुमार सर्वश्रेष्ठ गायक सम्मान” प्रदान किया गया। यह सम्मान क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सक्सेना और प्रकाश चंद्र द्वारा प्रदान किया गया।
अन्य प्रस्तुतियों में भी दिखा भावनाओं का संगम:
सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने भावुक गीत “दिये जलते हैं फूल खिलते हैं…” गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रकाश चंद्र सक्सेना की प्रस्तुति “पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी…” ने श्रोताओं से वाहवाही बटोरी।
सुधीर मोहन का गीत “हमें तुमसे प्यार कितना…” भी काफी पसंद किया गया।
अनिल गुप्ता ने “यह शाम मस्तानी…” गीत से माहौल में मिठास घोल दी।
शकुन सक्सेना ने “रिमझिम गिरे सावन…” और सत्येन्द्र सक्सेना ने “मेरे महबूब कयामत होगी…” की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति में अरुणा सिन्हा ने “वादा तेरा वादा…” गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में विजया सिंह और अल्पना जायसवाल की विशेष उपस्थिति रही। पूरे आयोजन में श्रद्धा, संगीत और स्मृति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
ब्यूरो रिपोर्ट:
अजय कुमार सिंह
ब्यूरो चीफ, क्राइम ब्रांच – बरेली