
बहेड़ी (बरेली)।
नगर बहेड़ी स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल विद्यालय में विश्व हिंदू परिषद की जिला स्तरीय बैठक सोमवार को संपन्न हुई। इस अवसर पर बरेली विभाग के विभाग संगठन मंत्री एवं प्रांत सह धर्म प्रसार प्रमुख परम आदरणीय देवेन्द्र सोम जी ने मुख्य वक्ता के रूप में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
उन्होंने आगामी अखंड भारत संकल्प दिवस व स्थापना दिवस जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। श्री सोम जी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को राष्ट्र सेवा और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार हेतु सतत प्रयासरत रहना चाहिए।
बैठक में प्रांत सह समरसता प्रमुख एवं जिला पालक अधिकारी त्रिभुवन जी तथा विभाग सह संयोजक आर्यन चौधरी जी ने आने वाले छह महीनों के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि विहिप के कार्यकर्ता जनजागरण, समरसता, गौ रक्षा व धर्माचार्य संपर्क जैसे विषयों पर पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करें।
बैठक का संचालन जिला मंत्री अविनाश मिश्रा जी ने किया। जिलाध्यक्ष बाबूराम जी ने समापन सत्र में सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया।
बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहे:
नेत्रपाल जी (धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख), वीर सिंह जी (जिला कोषाध्यक्ष), कृष्ण औतार शर्मा जी (जिला सह मंत्री), भगवत शरण जी (जिला उपाध्यक्ष), रवि गंगवार जी (जिला सह मंत्री), वीरपाल जी (जिला संयोजक), राजा महाजन जी (बजरंग दल, गौ रक्षा प्रमुख), प्रेम गंगवार जी (समरसता प्रमुख), अजयपाल जी (सत्संग प्रमुख), सोमिल मित्तल जी (विधि प्रकोष्ठ संयोजक), महावीर जी (नगर अध्यक्ष), सर्वेश रस्तोगी जी (प्रखंड मंत्री), नन्द किशोर जी, निरंजन सिंह जी, अरविन्द गुप्ता जी, जितेन्द्र चड्ढा जी, अमन गंगवार, अजय कुमार, विवेक कुमार, सोमपाल गंगवार जी, विनोद कश्यप जी, राम अवतार जी, रामबाबू चंद्रा जी, पप्पू कश्यप जी, सचिन पाठक, सुमित गंगवार जी, शिवम कुमार जी, प्रदीप श्रीवास्तव जी समेत अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:
विनोद कुमार, तहसील संवाददाता – बहेड़ी