
रिपोर्ट
हाथरस से जिला ब्यूरो चीफ नितिन यादव की रिपोर्ट
हाथरस जनपद के तहसील सहपऊ अंतर्गत ग्राम रामपुर स्थित स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी गई।
कार्यक्रम में अध्यापक, छात्र-छात्राएं और ग्रामीण उपस्थित रहे। बच्चों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व और देश के इतिहास में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के बारे में जानकारी दी गई। सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने की शपथ ली।
गांव सहित विभिन्न स्थानों पर भी स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किए गए, जिसमें लोगों ने देशभक्ति गीत गाए और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।