
हाथरस से जिला ब्यूरो चीफ नितिन यादव की रिपोर्ट
हाथरस जनपद के सादाबाद में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं मण्डल प्रभारी सनी भारत ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सनी भारत ने कहा कि चौधरी चरण सिंह की विचारधारा किसानों और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए आज भी मार्गदर्शक है। उन्होंने शपथ लेते हुए कहा, “मैं अपने किसान और मजदूर भाइयों के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा।”
इस मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी राष्ट्रवादी पार्टी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने और समाज की सेवा के संकल्प को दोहराया।