
बरेली/मीरगंज। समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले मीरगंज के व्यापारी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष रामनारायण गुप्ता को आगामी 19 अगस्त को दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन में ‘रक्तबीर सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हाथों प्रदान किया जाएगा।
रामनारायण गुप्ता अब तक 64 बार रक्तदान कर चुके हैं, जिससे दर्जनों लोगों को नया जीवन मिला है। वे अपने व्यक्तिगत एवं पारिवारिक जीवन के साथ-साथ समाज सेवा में भी सक्रिय हैं। गुप्ता ने संकल्प लिया है कि मृत्यु उपरांत अपने नेत्र और शरीर को दान करेंगे, ताकि दूसरों की सेवा हो सके।
उनकी पत्नी गीता गुप्ता, जो भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री हैं, अब तक 8 बार रक्तदान कर चुकी हैं, जबकि बेटा यीशु गुप्ता 18 बार रक्तदान कर चुका है। गुप्ता परिवार का यह सेवा भाव समाज के लिए प्रेरणा है।
अजय कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, क्राइम ब्रांच, बरेली