
हाथरस। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित हुए। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने ध्वजारोहण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित लोगों को देश की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई।
रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने तिरंगा फहराया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, ट्रैफिक प्रभारी हिमांशु माथुर सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति का माहौल पूरे जनपद में छाया रहा और लोगों ने देश के प्रति अपने प्रेम और समर्पण का संदेश दिया।
— जिला ब्यूरो चीफ, नितिन यादव, हाथरस