
बरेली जनपद के संवेदनशील गांव कमालपुर शुमाली में मंगलवार को चैलम का त्योहार कोतवाली प्रभारी आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस ने पूरे क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी।
ग्राम कमालपुर शुमाली में 13 गांवों का मोहर्रम और चैलम का त्योहार हर वर्ष मनाया जाता है। लगभग दस वर्ष पूर्व यहां आपसी विवाद के चलते तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी। उस समय मुस्लिम समुदाय ने हिंदू समुदाय के चार लोगों पर ताजिया जलाने का आरोप लगाकर गिरफ्तारी की मांग की थी, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग थाने पर एकत्र हो गए थे और पथराव की घटना भी हुई थी, जिसमें पुलिस कर्मी घायल हुए थे। इस मामले में कई आरोपियों पर गैंगस्टर सहित गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हुए, जो अभी भी न्यायालय में विचाराधीन हैं।
कर्बला भूमि के निरीक्षण में एसडीएम और सीओ ने पाया था कि गांव में कर्बला नाम से कोई भूमि दर्ज नहीं है, बावजूद इसके विवाद की स्थिति समय-समय पर बनती रही है। इसी कारण यह गांव संवेदनशील श्रेणी में आता है।
इस बार प्रशासन की सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था के चलते चैलम का त्योहार पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा।
जिला संवाददाता – हरीश कुमार, बरेली