
बरेली जनपद में किच्छा नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। आज, 14 अगस्त 2025 को नानक सागर बांध से 48 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश की संभावना भी जताई है।
चौकी इंचार्ज कताई मिल गांव-गांव जाकर लोगों को सतर्क कर रहे हैं कि वे अपने बच्चों और स्वयं को नदी किनारे न ले जाएं और अपने घर व सामान को सुरक्षित रखें।
स्थानीय किसानों के अनुसार, किच्छा नदी में हर साल बाढ़ आने से हजारों लोग बेघर हो जाते हैं और हजारों बीघा गन्ना व धान की फसल बर्बाद हो जाती है। सरकार आपदा राहत के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करती है, लेकिन प्रभावित किसानों को मुआवजा अक्सर नहीं मिल पाता। कई किसानों का आरोप है कि लेखपाल सर्वे तो करता है, पर मुआवजा उन्हीं को मिलता है जो उसके संपर्क में होते हैं।
विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों तक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ सकता है, जिससे किनारे के हजारों गांव प्रभावित हो सकते हैं।
जिला संवाददाता – हरीश कुमार, बरेली