
सुनील कुमार, मीरगंज।
मीरगंज (बरेली)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) मीरगंज में प्रशासनिक लापरवाही के चलते मरीजों और ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, करीब दो माह पहले यहां के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय पाल का तबादला हो चुका है और उनकी जगह डॉ. वैभव राठौर को नया अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
लेकिन आज भी चिकित्सा अधीक्षक कक्ष संख्या-1 के बाहर पुराने अधीक्षक डॉ. विनय पाल का ही नाम अंकित है। इस कारण मरीजों और ग्रामीणों को यह समझने में कठिनाई हो रही है कि वर्तमान अधीक्षक कौन हैं और किस कमरे में बैठते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जब पुराने अधीक्षक का ट्रांसफर हो चुका है, तो नए अधीक्षक का नामपट्ट जल्द से जल्द लगाया जाना चाहिए। लेकिन लापरवाही के चलते यह कार्य न होने से आमजन को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस त्रुटि को सुधारा जाए ताकि मरीजों को भ्रम और परेशानी से मुक्ति मिल सके।