Morbi Cable Bridge Collapse: इस समय कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले से होकर गुजर रही है. इस दौरान राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता रखी, इसे शुरू करने से पहले मोरबी हादसे को लेकर मौन रखा.
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के कोथुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार (31 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू करने से पहले गुजरात के मोरबी केबल पुल हादसे को लेकर मौन श्रद्धांजलि दी. उनसे जब हादसे को लेकर सवाल पूछा गया तो कहा कि वह इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते हैं, याद रखना अत्यंत दुखद है ,इसका राजनीतिकरण करना सही नहीं है।

