सादाबाद में डॉक्टर से कथित उत्पीड़न और उनकी पत्नी की मौत के बाद आक्रोश बढ़ गया है। सर्वसमाज ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की।
संवाददाता, हाथरस | नितिन यादव

हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र में सामने आए डॉक्टर उत्पीड़न मामले ने तूल पकड़ लिया है। डॉक्टर से कथित उत्पीड़न और उनकी पत्नी की मृत्यु के बाद सोमवार को सर्वसमाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक हाथरस से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
एसपी को सौंपा गया ज्ञापन
वरिष्ठ नेता विनोद उपाध्याय के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा को दो पन्नों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि इलाज के दौरान हुए विवाद के बाद डॉक्टर और उनके परिवार पर मानसिक दबाव, धमकी और बदनाम करने की कोशिश की गई।
इलाज के बाद बढ़ा विवाद
डॉक्टर के अनुसार मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे नियमानुसार अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया था, लेकिन बाद में उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद कुछ लोगों द्वारा क्लीनिक पर प्रदर्शन, गाली-गलौज और अवैध वसूली के आरोप लगाए गए।
निष्पक्ष जांच की मांग
विनोद उपाध्याय ने कहा कि डॉक्टर और उनके परिवार के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो सर्वसमाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
प्रशासन से अपील
प्रशासन से कानून-व्यवस्था बनाए रखने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई है। पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।










