संवाददाता: हाथरस | नितिन यादव
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने हाथरस में ग्रामीण पत्रकारों की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर विधायक सादाबाद को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। विधायक ने समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

हाथरस जिले में ग्रामीण पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शनिवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने विधायक सादाबाद प्रदीप चौधरी को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित था, जिसे एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शम्भूनाथ पुरोहित और तहसील अध्यक्ष कन्हैया लाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपा गया।
प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकार सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता कर रहे हैं। सुरक्षा के अभाव, प्रशासनिक दबाव और सुविधाओं की कमी के चलते उन्हें कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, फिर भी वे जनहित से जुड़े मुद्दों को लगातार उजागर कर रहे हैं।
ज्ञापन में मांग की गई कि ग्रामीण पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और उन पर होने वाले उत्पीड़न को रोकने के लिए ठोस व्यवस्था बनाई जाए। इसके साथ ही पत्रकारों के लिए बीमा, स्वास्थ्य सुविधाएं, मान्यता प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी बनाने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ देने की मांग प्रमुख रूप से रखी गई।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिले में एक स्थायी प्रेस क्लब भवन के निर्माण की आवश्यकता पर भी जोर दिया। एसोसिएशन का कहना है कि प्रेस क्लब भवन बनने से पत्रकारों को एक साझा मंच मिलेगा, जिससे संवाद, विचार-विमर्श और संगठनात्मक मजबूती बढ़ेगी।
विधायक सादाबाद प्रदीप चौधरी ने पत्रकारों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि ज्ञापन में उठाए गए सभी बिंदुओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा तथा समाधान के लिए संबंधित स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।
इस मौके पर तहसील अध्यक्ष कन्हैया लाल, नितिन यादव, पत्रकार अश्वनी कुमार, मुकेश कुमार, सोनू कुमार, समरपाल चौधरी, सोनू चौधरी, छोटू पुरोहित सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।










