संवाददाता: हाथरस | नितिन यादव
मुरसान–सादाबाद मार्ग पर बोलेरो की टक्कर से घायल मजदूर युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने मुरसान कोतवाली के सामने शव रखकर प्रदर्शन और जाम लगाया।

हाथरस जिले के मुरसान–सादाबाद मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक मजदूर युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार को मुरसान कोतवाली के सामने मथुरा–बरेली मार्ग पर शव रखकर जोरदार प्रदर्शन किया और करीब 20 मिनट तक जाम लगाया। प्रदर्शनकारियों ने फरार बोलेरो चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार मुरसान थाना क्षेत्र के गांव रामगढ़ निवासी 25 वर्षीय नीरज पुत्र सुरेश मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। शुक्रवार शाम वह किसी जरूरी काम से मुरसान गया था और वापस बाइक से गांव लौट रहा था। इसी दौरान अमरपुर गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से घायल को मुरसान सीएचसी भेजा गया। वहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल हाथरस और बाद में अलीगढ़ रेफर किया गया, जहां शनिवार सुबह इलाज के दौरान नीरज की मौत हो गई।
नीरज की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गया है। वह परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर मुरसान कोतवाली पहुंचे और सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि हादसे के बाद से बोलेरो चालक फरार है और पुलिस की कार्रवाई सुस्त है। जाम की सूचना पर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरी मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस के आश्वासन के बाद जाम समाप्त कराया गया।
घटना के बाद मुरसान–सादाबाद मार्ग पर सड़क सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर, चेतावनी संकेत और नियमित पुलिस गश्त की मांग की है।










