संवाददाता | हाथरस | नितिन यादव
हाथरस के सिकंदराराऊ में घने कोहरे के कारण एटा रोड पर खड़े ट्रक से ब्लॉक प्रमुख की फॉर्च्यूनर टकरा गई। हादसे में सभी सुरक्षित रहे

हाथरस जिले के कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र में रविवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। अलीगढ़ से लखनऊ जा रही अकराबाद ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह की फॉर्च्यूनर कार एटा रोड पर गांव रतीभानपुर के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। गनीमत रही कि हादसे में कार सवार सभी लोग सुरक्षित रहे, हालांकि कुछ को हल्की चोटें आईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ, जब क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था और दृश्यता बेहद कम थी। सड़क किनारे खड़ा ट्रक बिना किसी इंडिकेटर, रिफ्लेक्टर या चेतावनी लाइट के खड़ा था। कोहरे के कारण फॉर्च्यूनर चालक को ट्रक समय रहते नजर नहीं आया और वाहन पीछे से उसमें जा घुसा। टक्कर से फॉर्च्यूनर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और 1033 हाईवे सहायता टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिलाया गया, जहां से सभी को छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया।
हादसे के कुछ देर बाद पीछे से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी अचानक ब्रेक लगने से टकरा गई, हालांकि इसमें कोई गंभीर नुकसान या चोट की सूचना नहीं है। रविवार सुबह एटा रोड पर कोहरे के कारण चार से पांच अन्य वाहन भी आपस में टकराए, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त फॉर्च्यूनर कार अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम की है, जिसे उन्होंने व्यक्तिगत उपयोग के लिए ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह को दिया था। पुलिस ट्रक चालक की भूमिका की जांच कर रही है। प्रशासन ने घने कोहरे के दौरान वाहन चालकों से सावधानी बरतने, धीमी गति से चलने और सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों पर उचित संकेतक लगाने की अपील की है।










