Bareilly Live: सिरौली पुलिस ने 3.1 K.G.अफीम के साथ पकड़ा शातिर अभियुक्त

बरेली: आवला के थाना क्षेत्र सिरौली पुलिस ने आज नेम्बर पुत्र खेतल निवासी लभारी थाना सिरौली को 3 किलो 100 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है इसके संबंध में थाना सिरौली पर मुकदमा संख्या 177/22 धारा 8/18 एनडीपीसी एक्ट में दर्ज किया है

अभियुक्त द्वारा झारखंड से अफीम खरीद कर फुटकर में चंडीगढ़ अंबाला में ले जाकर बेचता था जिससे नेम्बर ने अपनी काफी संपत्ति अर्जित कर ली जिसकी जांच भी कराई जा रही सिरौली पुलिस द्वारा किए गए

सराहनीय कार्य से मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगेगा तथा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मादक पदार्थ तस्करों से अपराधियों में डर ब खलबली मची हुई है।

रिर्पोट: सुनील कुमार

संपादक के बारे में

Scroll to Top